BJP MP Sadhvi Pragya on Pathaan Movie: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अगले साल आने वाली फिल्म ‘पठान’ के शीर्षक और उसके पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ पर पैदा हुआ विवाद खत्म नहीं हो रहा है। पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी और अब भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने पठान के खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि आप सच्चे हिंदू हैं, तो फिर ‘पठान’ फिल्म को नहीं देखेंगे।
उन्होंने जनता से अपील की कि इनके पेट पर लात मारो और धंधे उजाड़ दो। बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि भगवा का अपमान करने वालों का मुंह तोड़कर हाथ में रख दिया जाएगा। ‘पठान’ फिल्म में जिस तरह से भगवा का अपमान किया गया। मैं अपील करती हूं कि कभी भी इस फिल्म को नहीं देखेंगे। अगर सच्चे हिंदू हैं और अपने रक्त पर अभिमान है तो इस फिल्म को नहीं चलने देंगे।
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि हिंदुओं को बोलने की स्वतंत्रता नहीं है। जब से पीएम मोदी का शासन आया, तब से हिंदू जीवित अवस्था में मानने लगे हैं, लेकिन अब भी प्रतिकार करने की हिम्मत नहीं होती है। मैं कहती हूं कि जिसने भगवा का अपमान किया, उसको बीजेपी और जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब भगवा को कोई अपमानित करेगा, तो उसका मुंह तोड़कर हाथ में रखने की हिम्मत रखी जाती है। सनातन जिंदा हैं।
भगवा त्याग, बलिदान का प्रतीक है। हमारे देश, भगवा, संन्यासियों को कभी अपमानित करने की कोशिश की गई तो कोई भी नहीं बचेगा और उसे कभी छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने आगे कहा, ”हिंदू अब पीछे नहीं है। बहुत भगवा का अपमान सहन कर लिया।
अब अपमान कभी नहीं हो पाएगा। भगवा को बेशर्म कहने वाले को सावधान करती हूं। मैं जनता से अपील करती हूं कि इनके पेट पर लात मारो और धंधे को उजाड़ दो। इनकी कोई भी फिल्म नहीं देखिए। अब ये लोग बच नहीं पाएंगे और इन्हें छोड़ेंगे नहीं।”