Social Media ने इन दिनों लोगों की जिंदगी बदलकर रख दी है। लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम और WhatsApp पर अपने निजी जीवन की बहुत सारी चीजें शेयर करते हैं। उनके ऐसा करने की वजह अपने बारे में लोगों को बताना और दूसरों का हाल-चाल जानना होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड की हसीनाएं इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बदले में करोड़ों रुपये की कमाई कर लेती हैं। कहने का मतलब ये हुआ कि इस पोस्ट से वो पॉपुलर ही नहीं हो रही है। बल्कि मालामाल भी हो रही हैं। प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्टा, दीपिका पादुकोण जैसी कई एक्ट्रेस इंस्टाग्राम के जरिए बंपर कमाई कर रही हैं।
वक्त बदला है, वक्त के साथ इंडस्ट्री और कमाई का जरिया भी खूब बदला है। पहले टीवी पर ऐड से कमाई करने वाले ये फिल्मी सितारे अब अपने-अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर भी जमकर कमाई करते हैं। आइए जानते हैं किनकी ब्रैंड वैल्यू कितनी है, किन्हें एक प्रमोशनल पोस्ट से कितने रुपये मिलते हैं? कमाई के मामले में टॉप पर प्रियंका चोपड़ा साल 2021 में सामने आई यूके की हॉपर एचक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज इंस्टाग्राम पर किसी के फेवर में पोस्ट करने के बदले में बहुत मोटी रकम लेती हैं।
इस कड़ी में टॉप पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 7.92 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। अपनी इस लोकप्रियता की वजह से वे इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के बदले में 3 करोड़ रुपये तक चार्ज कर लेती हैं।
दीपिका पादुकोण इस कड़ी में दूसरे पायदान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते । वे भी प्रियंका चोपड़ा की तरह हॉलीवुड की कई फिल्मों में कई बड़े किरदार निभा चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर हर एक पोस्ट के बदले में 1.5 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की विक्की कौशल के साथ शादी हो चुकी है। दोनों हैप्पी मैरिड कपल हैं। कैटरीन कैफ को इंस्टाग्राम पर करीब 7.9.2 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। वो कई बड़ी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वे इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए करीब 1 करोड़ रुपये तक लेती हैं।
आलिया भट्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा ली है। एक से बढ़कर एक फिल्में कर कम उम्र में उन्होंने सफलता का परचम फहराया है। आज के समय में वह हर दूसरे कलाकारों के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं। आलिया की डिमांड न सिर्फ फिल्मों में बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी है। गंगूबाई और RRR जैसी धमाकेदार हिट फिल्में दे चुकीं आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे महंगी स्टार बन चुकी हैं। हर एक पोस्ट के लिए लाखों रुपये लेती हैं।