Logo
  • July 30, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

क्या सच होगा KCR का विपक्षी एकता का सपना, Arvind Kejriwal से अखिलेश यादव तक का समर्थन

क्या सच होगा KCR का विपक्षी एकता का सपना, Arvind Kejriwal से अखिलेश यादव तक का समर्थन

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) अपनी पार्टी ‘भारत राष्ट्र समिति’ के जरिए दिल्ली की ओर देखन के लिए तैयार हैं। बुधवार को वह खम्मम में पार्टी की पहली जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। अब उनके इस आयोजन के तार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्ष के एकजुट होने से भी जोड़े जा रहे हैं। खबर है कि कार्यक्रम में दिल्ली सीएम Arvind Kejriwal से लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेता शामिल होंगे।

बुधवार को होने वाले इस कार्यक्रम में केसीआर अपनी पार्टी की राष्ट्रीय योजनाएं और नीतियों की घोषणा करेंगे। कहा जा रहा है कि कृषि क्षेत्र पर बीआरएस का खास फोकस होगा। हाल ही में मकर संक्रांति के मौके पर तेलंगाना सीएम ने कहा था कि देश के कृषि क्षेत्र में एक क्रांति होना चाहिए। इसके अलावा वह किसानों के लिए 24 घंटे बिजली, दलितों के लिए अलग-अलग सेक्टर्स में आरक्षण जैसी घोषणाएं कर सकते हैं।

कहा जा रहा है कि केसीआर का यह कार्यक्रम विपक्षी एकता को दिखाने का भी एक जरिया होगा। केजरीवाल और अखिलेश के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल सीएम पिनराई विजयन भी खम्मम में आयोजित इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा वाम दल भी केसीआर के समर्थन में आ गए हैं।

अखिलेश-आजाद का मेल बिगाड़ेगा Mayawati का खेल? युवाओं पर छाया सियासी साया

खबर है कि सीपीआई के डी राजा बैठक में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा बीआरएस नेता ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी को भी न्योता भेजा है। खास बात है कि तेलंगाना में भी 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। फिलहाल, राज्य में केसीआर की पार्टी सत्ता में है और भाजपा लगातार सक्रियता बढ़ा रही है।

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles