Logo
  • November 9, 2024
  • Last Update November 8, 2024 9:24 am
  • Noida

Reboot और Restart में क्या है फर्क? 99% नहीं जानते होंगे आप

Reboot और Restart में क्या है फर्क? 99% नहीं जानते होंगे आप

Reboot and Restart: आज स्मार्टफोन हमारी जरूरत बन गया है. हम अलग-अलग कामों के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक लगभग सभी स्मार्टफोन यूज करते हैं. हालांकि, ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में सही जानकारी नहीं होती है.

कई यूजर्स ऐसे होते हैं, जिनको इन फीचर्स के बारे में पता तो होता है, लेकिन वे इन फीचर्स को यूज करने से संकोच करते हैं या फिर उनको पता नहीं होता है कि कौन सा फीचर क्या काम करता है? इन फीचर्स में रीबूट और रिस्टार्ट शामिल हैं.

कई लोग इन फीचर्स का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन उन्हें न तो दोनों फीचर्स के बीच का अंतर पता होता है और न ही ये पता होता है कि ये फीचर्स क्या काम करते हैं?

बूट किसी भी डिवाइस के हार्डवेयर को एक नॉन फंक्शन स्टेट्स से एक ओपरेशनल स्टेट्स में बदल देता है. अक्सर बूट का उपयोग डिवाइस शुरू करने के लिए किया जाता है. इसका काम फोन को चालू करना है. बता दें कि एक फोन को कई कारणों से रीबूट किया जा सकता है जैसे कि हैंग होना या किसी ऐप का रिस्पांस न करना.

किसी चीज को रीबूट करना एक सामान्य कार्य है, जिसे आप सभी प्रकार के डिवाइसों पर यूज कर सकते हैं. अगर आपके डिवाइस जैसे कि राउटर, मॉडम, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट डिवाइस, फोन, डेस्कटॉप कंप्यूटर आदि ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, तो आप उसे रीबूट कर सकते हैं.

एचपी ने भारत में युवाओं की smart लर्निंग के लिए पेश किया नया क्रोमबुक लैपटॉप

रीस्टार्ट का मतलब होता है डिवाइस को बंद करके फिर से ओपन करना. इसके अलावा डिवाइस की सेटिंग में बदलाव करने के बाद उसे रीस्टार्ट किया जाता है. आपने देखा होगा कि जब आप अपने स्मार्टफोन पर फर्मवेयर या सॉफ़्टवेयर अपग्रेड करते हैं, तो आपसे अक्सर फोन रीस्टार्ट करने के लिए कहा जाता है.

रीस्टार्ट के मुकाबले फोन को तेजी से रीबूट किया जा सकता है. इसका मुख्य कारण यह है कि फोन को बंद करने और इसे फिर से चालू करने के लिए अधिक समय की आवश्यकता होती है, जबकि रिबूट करने से बहुत सारे स्टेप्स छूट जाते हैं और तेजी से काम करता है.

 

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles