Fawad khan and Mahira khan starrer Maula jatt Box Office: इन दिनों वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पाकिस्तानी फिल्म की धूम देखने को मिल रही है। पाकिस्तानी टॉप एक्ट्रेस फवाद खान (Fawad Khan) की फिल्म द लैजेंड ऑफ मौला जट्ट The legend of maula jatt वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। 13 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्मों ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि विदेशों में भी भरपूर दर्शक मिल रहे हैं। इस पीरियड़ ड्रामा फिल्म में फवाद खान के अलावा एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan)लीड रोल में हैं।
विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई दुबई में
बिलाल लशारी की फिल्म द लैजेंड ऑफ मौला जट्ट ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कई पाकिस्तानी फिल्मों के रिकॉर्ड दिए हैं। इस फिल्म ने पाकिस्तान के बाहर 50 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। 25 दशों में 500 स्क्रीन पर रिलीज हुई मौला जट्ट वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी वीकेंड ऑपनर पाकिस्तानी फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई। इस फिल्म ने रिलीज के ओपनिंग वीकेंड में 51 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
देखें पहले वीकेंड में इस फिल्म ने कितनी कमाई की…
पाकिस्तान में: 11.3 करोड़ रु
इंग्लैंड में: 7.76 करोड़ रु
अमेरिका में: 6.34 करोड़ रु
दुबई में: 11.26 करोड़ रु
पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में मौला जट्ट सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। मेकर्स द्वारा वैरायटी मैगजीन में दिए गए इंटरव्यू में बताया कि ये फिल्म मिलियन रुपये के बजट में तैयार हुई है। ये फिल्म साल 1979 में रिलीज हुई ‘मौला जट्ट’ का रिबूट वर्जन है। आपको बता दें इस फिल्म को रिलीज होते-होते 10 साल लग गए।
साजिद खान को लेकर अली फजल-उर्फी जावेद ने निकाला गुस्सा, बोले- ‘Bigg Boss से तुरंत करो बाहर’
मेकर्स ने इस फिल्म की घोषणा 2013 में कर दी थी साल 2018 में फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया था। मेकर्स फिल्म को साल 2019 में रिलीज करना चाहते थे लेकिन साल 1979 में रिलीज हुई ‘मौला जट्ट’ के निर्देशक सरवर भट्ट नई फिल्म में इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के उल्लंघन को लेकर कोर्ट पहुंच गए और फिल्म उस साल रिलीज नहीं हो पाई। इसके बाद कॉविड पैंडेमिक के चलते फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सका। अब लंबे इंतजार के बाद साल 2022 में इसे रिलीज किया गया।