ट्विटर पर एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद से यूजर्स में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट छोड़ने में रुचि बढ़ गई है. ज्यादतर लोग ट्विटर को छोड़कर अन्य विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. इस बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक जब से एलन मस्क ने टेक कंपनी खरीदी है तब से ट्विटर ने करीब दस लाख यूजर्स को खो दिया है. ऐसे में अगर आप भी सोशल मीडिया ऐप को अलविदा कहने के लिए तैयार हैं, तो आप अपने iPhone या एंड्रॉयड फोन से Twitter की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपना अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर सकते हैं.
अगर आप अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन साइट से ब्रेक लेना चाहते हैं, तो आप अपना पूरा अकाउंट डिलीट किए बिना अपने डिवाइस से ऐप को डिलीट कर सकते हैं, चलिए अब आपको बताते हैं कि आप ट्विटर से अपना अकाउंट कैसे डीएक्टिवेट कर सकते हैं.
आईफोन या एंड्रॉयड पर अपना ट्विटर अकाउंट कैसे डीएक्टिवेट करें
1. सबसे पहले अपने iPhone या Android पर ट्विटर ऐप ओपन करें.
2. अब ऊपरी की ओर बाएं कोने में अपनी प्रोफाइल पिक पर टैप करें और सेटिंग्स और सपोर्ट का विकल्प चुनें.
3. यहां सेटिंग्स और प्राइवेसी पर क्लिक करें.
4. सेटिंग्स के टॉर पर अपने अकाउंट को टैप करें.
5. पेज के निचले भाग में दिए डीएक्टिवेट ऑप्शन तक स्क्रॉल करें.
6- अब यहां डीएक्टिवेट पर टैप करें.
7- अपना पासवर्ड दर्ज करें और एक आखिरी बार डीएक्टिवेट पर टैप करें.
Flood Tracking Tool को गूगल ने और अधिक देशों में फैलाया, 2018 में आई थी भारत की पहली तकनीक
डेस्कटॉप पर अपना ट्विटर अकाउंट कैसे डीएक्टिवेट करें
1. सबसे पहले ट्विटर वेबसाइट पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
2. यहां ट्विटर होमपेज के बाईं ओर स्थित मेनू में दिए More विकल्प पर क्लिक करें.
3. पॉप-अप में सेटिंग्स और सपोर्ट चुनें.
4. अब सेटिंग्स और सपोर्ट ड्रॉप-डाउन मेनू में जाए और सेटिंग्स और प्राइवेसी चुनें.
5. इसके बाद सेटिंग मेनू के टॉप पर दिए अपने अकाउंट पर क्लिक करें.
6. मेनू के नीचे Deactivate your account पर क्लिक करें.
7. अब पेज के नीचे Deactivate पर क्लिक करें.
8. अब अपना पासवर्ड डालें और अकाउंट डीएक्टिव पर क्लिक करें.
ट्विटर ऐप को कैसे डिलीट करें
एंड्रॉयड पर ट्विटर ऐप को हटाने के लिए ऐप आइकन पर होल्ड करें और अनइंस्टॉल के विकल्प पर टैप करे. इसके अलावा आप ऐप को हाइड करने के लिए इसे अपने ऐप ड्रॉअर में ड्रैग करके उसे ड्रॉप कर दें.