Logo
  • October 8, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

एचपी ने हाइब्रिड कार्य अनुभव को शानदार बनाने के लिए नए ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप्‍स पेश किए

एचपी ने हाइब्रिड कार्य अनुभव को शानदार बनाने के लिए नए ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप्‍स पेश किए

एचपी ने आज एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 (HP Dragonfly G4) लैपटॉप्‍स पेश किए हैं। इसे हाइब्रिड कार्यशैलीके दौरान सबसे प्रीमियम यूज़र अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। 1 किलोग्राम से कम वजन वाले नए ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप्‍स 13वीं जेनरेशन के Intel® Core™ प्रोसेसर[4] द्वारा संचालित हैं, जो मोबाइल टेक-फॉरवर्ड लीडर्स की जरूरतों को पूरा करते हैं। एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 भरोसेमंद और हाई-परफॉर्मेंस वाले बिज़नेस लैपटॉप्‍स के लिए नया मानक स्थापित करते हुए उत्पादकता, सहयोग, सुरक्षा तथा स्थिरता को प्राथमिकता देता है।

 

एचपी इंडिया में सीनियर डायरेक्‍टर (पर्सनल सिस्टम्स) विक्रम बेदी ने कहा, ‘‘भारत में हाइब्रिड कार्यशैली वास्तविकता बन गई है। इस क्षेत्र में अंतर को भरने के अवसरों को पहचानते हुए एचपी हाइब्रिड वर्क सॉल्‍यूशंस की रेंज के माध्यम से कहीं से भी, कभी भी बिना किसी बाधा के काम करने के लिए भारत के बाज़ार में विकास और इनोवेशन को बढ़ावा दे रही है। एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 पेश करने के साथ हम सावधानीपूर्वक डिजाइन किए गए अनुभवों के माध्यम से सुगम और उत्पादक हाइब्रिड कार्य वातावरण बनाने में बिज़नेस लीडर्स को सशक्त बनाने की उम्मीद करते हैं।’’

कुशलता से तैयार परफॉर्मेंस, कोलेब्रेशन, सिक्‍योरिटी और सस्टेनेबिलिटी अनुभवों का अनावरण:

हाइब्रिड-रेडी डिजाइन

  • हल्का और पोर्टेबल, 1 किलो से कम वजन, ऑन-द-गो प्रोफेशनल्‍स के लिए आदर्श साथी
  • स्टाइलिश नैचुरल सिल्वर या स्लेट ब्लू रंग के विकल्प में उपलब्ध
  • वैकल्पिक टच स्क्रीन फीचर के साथ उन्नत नेविगेशन
  • एचपी श्योर व्यू की(HP Sure View key एडजस्‍टेबल बैकलाइट ब्राइटनेस और एक बड़े टचपैड के साथ सहज और कस्‍टमाइज करने योग्‍य कीबोर्ड ऑप्‍शन
  • स्‍पष्‍ट और सरल पोर्ट कॉन्फिगरेशन
  • टॉप कवर, पाम रेस्ट कवर और बॉटम कवर में 90% रीसाइक्‍ल्‍ड मैग्नीशियम, और 100% सस्टेनेबल  तरीके से सोर्स किया गया बाहरी बॉक्स और पैकेजिंग

 

एचपी की मौजूदगी, सहयोग और सहज वीडियो एवं ऑडियो-कॉन्फ्रेंसिंग इनोवेशंस द्वारा उन्‍नत

  • 5MP कैमरे के 88° फील्‍ड-ऑफ-व्यू (field-of-view) के साथ वाइडर शॉट्स कैप्चर करने की सुविधा और नैचुरल टोन टेक्नोलॉजी के साथ किसी भी तरह की लाइटिंग में सबसे अच्‍छा लुक
  • एडजस्‍टेबल बैकग्राउंड ब्‍लर (Adjustable Background Blur) के साथ इमेजेज को कस्‍टमाइज करता है
  • मल्‍टी-कैमरा एक्‍सपीरियंस, डुअल वीडियो स्‍ट्रीम्‍स को सपोर्ट करता है और कैमरा स्विच करने की सुविधा
  • ऑटो कैमरा सलेक्ट समझदारी से यूज़र के फेस को ट्रैक करता है और शानदार वीडियो अनुभव के लिए उपयुक्त कैमरे का चयन करता है
  • एचपी कीस्टोन करेक्शन (HP Keystone Correction के साथ व्हाइटबोर्ड या फिजिकल डॉक्‍यूमेंट्स आसानी से शेयर करने की सुविधा
  • एचपी बी राइट बैक  का उपयोग करके मीटिंग्‍स को बाधित किए बिना ब्रेक लें, अपने वीडियो फीड को स्टिल पिक्‍चर पर स्विच करें
  • बैंग एंड ओलुफसेन (Bang & Olufsen) के साथ प्रीमियम ऑडियो में लीन हो जाएं
  • 3-मीटर के दायरे में एचपी एआई-आधारित नॉइस रिडक्‍शन और डायनमिक वॉयस लेवलिंग के साथ आवाज की स्पष्टता को अनुकूलित करने की सुविधा

इस रक्षाबंधन अपने भाई-बहन को गिफ्ट करें ये शानदार उपहार, जेब पर नहीं पड़ेगी मार

हाइब्रिड उत्‍पादकता को बढ़ाता है

  • पावरफुल परफॉर्मेंस, निर्बाध मल्टीटास्किंग और उत्पादकता के लिए वैकल्पिक vPro®2 और Windows 11 Pro के साथ 13वीं जेनरेशन के Intel® प्रोसेसर के साथ Core™ i7 तक की क्षमता
  • एचपी स्मार्ट सेंस और सिस्टम कंट्रोल के साथ पीसी के परफॉर्मेंस को कस्‍टमाइज करने की सुविधा
  • इंटेलिजेंट हाइबरनेट और ओएलईडी पावर सेविंग मोड के साथ बैटरी लाइफ को अधिकतम करता है
  • एचपी ऑटो लॉक और अवेक के साथ सिक्‍योरिटी बढ़ाता है, और एचपी कॉन्टेक्स्ट अवेयर के साथ व्यक्तिगत पीसी का अनुभव बढ़ाता है
  • सेल्फ-हीलिंग BIOS के लिए एचपी श्योर स्टार्ट और आईटी हस्तक्षेप या इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना त्वरित OS रिकवरी के लिए एचपी श्योर रिकवर जेन[18] सहित एचपी वुल्फ सिक्योरिटी(HP Wolf Security) के फायदे शामिल हैं

 

कीमत और उपलब्‍धता

  • एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 की कीमत 2,20,000 रुपये से शुरू है और यह एचपी ऑनलाइन स्‍टोर्स और चुनिंदा एचपी वर्ल्‍ड स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध है।
editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles