Logo
  • November 5, 2024
  • Last Update October 29, 2024 12:43 pm
  • Noida

NAM vs SL T20 WC: श्रीलंकाई शेर एशिया के बाहर हुए ढेर, नामीबिया ने पहले ही मैच में किया बड़ा उलटफेर

NAM vs SL T20 WC: श्रीलंकाई शेर एशिया के बाहर हुए ढेर, नामीबिया ने पहले ही मैच में किया बड़ा उलटफेर

ICC T20 World Cup Sri Lanka vs Namibia: एशियाई चैंपियन श्रीलंका क्रिकेट टीम को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले ही मैच में नामीबिया के खिलाफ 55 रन से हार का सामना करना पड़ा है। राउंड 1 के पहले मैच में नामीबिया ने रविवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंकाई टीम को 19 ओवर में 108 रन पर ढेर कर दिया।

इस हार के बाद श्रीलंका के सुपर 12 में पहुंचने की उम्मीदों को गहरा धक्का लगा है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी एसोसिएट्स टीम का फुल मेंबर टीम के खिलाफ यह तीसरी बड़ी जीत है।

T20I क्रिकेट में नामीबिया की 39 मैचों में यह 27वीं जीत है। टीम की टॉप-5 प्लेइंग नेशंस के खिलाफ मिली जीत में आयरलैंड के खिलाफ एक, जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन और अब श्रीलंका के खिलाफ एक जीत शामिल है।

नामीबिया के लिए यान फ़्रीलिंक (Jan Frylinck) ने अंत के ओवरों में 28 गेंदेां पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, बेन बेन शिकोंगो पहले ही मैच में हैट्रिक लेने से चूक गए। उन्होंने मुकाबले में 2 विकेट झटके। बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ को भी दो सफलता मिली।

T20 World Cup का आगाज आज से, दो राउंड में खेला जाेगा पूरा टूर्नामेंट; यहां देखें पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

नामीबिया ने 14.2 ओवर में 93 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि वे 150 रन तक भी नहीं पहुंच सकेंगे, लेकिन फ़्रीलिंक और स्मिट की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सातवें विकेट के लिये 70 रन जोड़े। फ़्रीलिंक ने 28 गेंदों पर चार चौकों के साथ 44 रन बनाए जबकि स्मिट ने 16 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर श्रीलंका के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा।

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles