Logo
  • September 8, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

iQOO 11 प्रो के स्पेसिफिकेशन और रेंडर्स लीक, लॉन्च हुआ डिवाइस

iQOO 11 प्रो के स्पेसिफिकेशन और रेंडर्स लीक, लॉन्च हुआ डिवाइस

iQOO 11 आईकू 11 प्रो फोन आधिकारिक तौर पर चीन में 2 दिसंबर को लॉन्च होगा. यह फोन टॉप-ऑफ-द-लाइन स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिप द्वारा संचालित होगा. आइकू 11 सीरीज के तहत कंपनी दो नए स्मार्टफोन पेश करेगी. इस बीच फोन के रेंडरर्स के साथ iQOO 11 प्रो के स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं. iQOO 11 सीरीज iQOO 10 लाइनअप की जगह लेगी, लेकिन इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कंपनी इसे भारत में कब लॉन्च करेगी.

शेयर किए गए रेंडर्स के अनुसार इस फोन में कंपनी स्लिम बेजल्स के साथ पंच-होल कटआउट वाला डिस्प्ले देगी. फोन का वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट साइड में दिया गया है. फोन के प्रो वेरिएंट में कंपनी कर्व्ड एज वाला डिस्प्ले ऑफर करने वाली है.

लोकप्रिय टिपस्टर इशान अग्रवाल के साथ 91Mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार iQOO 11 प्रो में कर्व्ड डिस्प्ले है जबकि स्टैंडर्ड iQOO 11 में फ्लैट डिस्प्ले है. लीक में iQOO 11 और iQOO 11 प्रो के डिज़ाइन के बारे में भी जानकारी दे गई है. दोनों फोन में पीछे की तरफ एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है.
iQOO 11 सीरीज को ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर में पेश किया जा सकता है.

रूसी मिसाइलों के आगे यूक्रेन में नहीं टिक पा रहा Elon Musk का स्टारलिंक मोबाइल नेटवर्क, कीमत भी बढ़ाया

iQOO 11 Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78-इंच QHD+ रेजोलूशन AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. इसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल नॉच कटआउट भी दिया गया है. iQOO ने पहले पुष्टि की है कि 11 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप द्वारा संचालित है जिसमें से चुनने के लिए 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज विकल्प हैं. यह चीन में एंड्रॉइड 13-आधारित ओरिजिन ओएस और वैश्विक स्तर पर फनटच ओएस पर चलेगा.

इससे पहले iQOO ने पहले पुष्टि की थी कि 11 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप द्वारा संचालित होता है जिसमें आपको 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. यह चीन में एंड्रॉयड 13-बेस्ड ओरिजिन ओएस और वैश्विक स्तर पर फनटच ओएस पर चलेगा. iQOO 11 Pro में 4,700mAh की बैटरी मिलती है, जो 200W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है

लीक के अनुसार, iQOO 11 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलता है. इसके अलावा फोन में एक 13MP टेलीफोटो कैमरा भी है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है. .

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles