बांग्लादेश के बल्लेबाज Mehidy Hasan Miraz के खिलाफ भारतीय गेंदबाज पानी मांगते नजर आ रहे हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में मेहदी हसन का तोड़ भारतीय गेंदबाजों को मिला नहीं है। पहला मैच उन्हीं की बदौलत बांग्लादेश की टीम जीती थी और अब दूसरे मैच में उन्होंने ऐतिहासिक शतक जड़ा। वे आखिरी तक नाबाद लौटे और भारतीय गेंदबाजों पर राज किया।
जैसे पिछले मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच फिनिश किया था, वैसे ही इस मैच में उन्होंने आखिरी गेंद पर शतक पूरा किया और इतिहास रचा। वे दुनिया के दूसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 8वें या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है। इससे पहले ये कारनामा पिछले साल आयरलैंड के क्रिकेटर सिमी सिंह ने किया था।
Shardul Thakur की फिटनेस पर आया अपडेट, क्या खेल पाएंगे बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा ODI?
बांग्लादेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज मीरपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, जब टीम का स्कोर 69 रन पर 7 विकेट था। इसके बाद उन्होंने महमूदुल्लाह के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगली तीस गेंदों पर उन्होंने 50 रन जोड़कर अपना पहला ODI शतक पूरा किया।