Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को तमिलनाडु में तिरुवल्लूर जिले के माप्पेडु में पहला मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (MMLP) विकसित करने का ठेका मिला है। माप्पेडु में MMLP चेन्नई को 184.27 एकड़ जमीन पर विकसित किया जा रहा है।
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को तमिलनाडु में तिरुवल्लूर जिले के माप्पेडु में पहला मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (MMLP) विकसित करने का ठेका मिला है। माप्पेडु में MMLP चेन्नई को 184.27 एकड़ जमीन पर विकसित किया जा रहा है।
IRCTC Ramoji Film City समेत कई जगहों का प्लान लाया ! जानिए हवाई यात्रा पैकेज की डिटेल
ये पार्क लॉजिस्टिक्स सिस्टम को मजबूत और विविधतापूर्ण बनाने के उद्देश्य से इंटरमॉडल ट्रांसपोर्टेशन – सड़कों, रेलवे और अंतर्देशीय जलमार्ग की सुविधा भी प्रदान करेंगे।