Logo
  • July 30, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Priyanka Gandhi का बड़ा खुलासा, कहा- मां को राजनीति नहीं थी पसंद

Priyanka Gandhi का बड़ा खुलासा, कहा- मां को राजनीति नहीं थी पसंद

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की महासचिव Priyanka Gandhi ने सोमवार को बताया कि इटली में जन्मीं उनकी मां सोनिया गांधी को शुरुआती दिनों में भारतीय परंपराएं सीखने में थोड़ी मुश्किल हुई. उन्हें राजनीति बिलकुल पसंद नहीं थी. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति द्वारा यहां आयोजित महिला केन्द्रित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि उनकी परवरिश दो साहसी महिलाओं… दादी इंदिरा गांधी और मां सोनिया गांधी… ने की है.

प्रियंका ने याद किया कि जब वह आठ साल की थीं, उस वक्त उनकी दादी इंदिरा गांधी ने अपना 33 साल का बेटा खो दिया. लेकिन संजय गांधी की मृत्यु के अगले ही दिन वह देश सेवा में जुट गयीं और अपनी कर्तव्य की भावना और ‘आंतरिक शक्ति’ के बल पर इंदिरा गांधी अंतिम सांस तक देश सेवा करती रहीं.

क्या सच होगा KCR का विपक्षी एकता का सपना, Arvind Kejriwal से अखिलेश यादव तक का समर्थन

प्रियंका ने बताया कि उनकी मां सोनिया को महज 21 साल की उम्र में राजीव गांधी से प्रेम हो गया था. उन्होंने कहा, ‘वह (सोनिया) उनसे (राजीव) शादी करने के लिए इटली से भारत चली आयीं. हमारी परंपराओं को सीखने में उन्हें थोड़ी मुश्किलें हुईं. उन्होंने भारतीय जीवनशैली को सीखा. उन्होंने इंदिराजी से सबकुछ सीखा और 44 साल की उम्र में अपने पति को खो दिया.’

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles