Logo
  • May 9, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Nagpur Test: टीम इंडिया के सुपरस्टार के साथ नागपुर में फैंस ने की ऐसी हरकत, अब सरेआम लगाई क्लास!

Nagpur Test: टीम इंडिया के सुपरस्टार के साथ नागपुर में फैंस ने की ऐसी हरकत, अब सरेआम लगाई क्लास!

Ind vs Aus 1st Test, R Ashwin: भारतीय ऑफ स्पिनर रविंचंद्रन अश्विन ने नागपुर टेस्ट में ‘सुपरस्टार’ वाली भूमिका निभाई. उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इस बीच उनके साथ एक फैन ने ऐसी हरकत की, जिसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी.

भारतीय टीम ने नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. मेजबानों ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से मात दी. टीम इंडिया ने यह मुकाबला तीसरे ही दिन जीत लिया. इसी के साथ मेजबानों ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. धुरंधर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 70 रन बनाए और दोनों पारियों में कुल 7 विकेट झटके. मैच के बाद उन्होंने अपना प्लान सभी के सामने बता दिया.

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर BCCI ने लिया बड़ा फैसला, अब यहां नहीं खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

नागपुर में मैच के दौरान अश्विन को किसी ने ‘अन्ना-भैया’ कहा. इस पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी. अश्विन ने लिखा, ‘आज स्टेडियम में किसी ने मुझे अन्ना भैया कहा. अन्ना और भैया एक ही होते हैं (बड़े भाई). मुझे मिले प्यार के लिए मैं बहुत आभारी हूं लेकिन यह एक छोटा सा सुधार मदद करेगा.’

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles