साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज kagiso rabada इस समय ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं। अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए मशहूर रबाडा आईपीएल में भी अपनी गेंदबाजी से नाम कमा चुके हैं। रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीम का प्रतिनिधित्व किया है। आईपीएल के दौरान वह कई बार हिंदी बोलते हुए नजर आए हैं। हालांकि उनका अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हिंदी के कुछ शब्द बोल रहे हैं, जिसका उच्चारण गलत किया है।
रबाडा ने हाल ही में फेमस रेडियो जॉकी आरजे करिश्मा के साथ एक वीडियो बनाया है, जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो की शुरुआत रबाडा हिंदी में नमस्ते बोलकर करते हैं। जिसके बाद वह कहते हैं, “पूर्व या पश्चिम, मेरा सास सबसे अच्छा है (पूर्व या पश्चिम मेरी सास सबसे अच्छी है)।”
NAM vs SL T20 WC: श्रीलंकाई शेर एशिया के बाहर हुए ढेर, नामीबिया ने पहले ही मैच में किया बड़ा उलटफेर
रबाडा भारतीय रेडियो जॉकी आरजे करिश्मा के वीडियो ‘हाउ नॉट इंप्रेस देसी गर्लफ्रेंड पैरेंट्स’ में दिखे। करिश्मा ने पहले उन्हें सास, फिर ससुर के लिए लाइनें दीं। रबाडा ने पहले कहा ‘नमस्ते सुअर जी’, उनका कहने का मतलब था ‘नमस्ते ससुर जी’। हालांकि करिश्मा उसे सही करने के लिए कहती हैं और फिर रबाडा माफ करने के लिए कहते हैं।