Logo
  • August 2, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

निकाह के बाद Rakhi Sawant ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोली- आदिल ने मेरा इस्तेमाल किया

निकाह के बाद Rakhi Sawant ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोली- आदिल ने मेरा इस्तेमाल किया

Rakhi Sawant New Video: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के जीवन में परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक तरह जहां 4 दिन पहले उनकी मां का निधन हुआ है। तो वहीं अब अदाकारा की शादी खतरे में है। बुधवार को राखी ने मीडिया के सामने आकर कहा था कि उनकी शादी खतरे में है। वहीं अब गुरुवार को उनका नया वीडियो सामने आया है, जिसमे उन्होंने पति आदिल खान को लेकर कई चौंकाने वाले राज खोले हैं।

दूसरी लड़की संग चल रहा है आदिल का अफेयर
गुरुवार सुबह एक बार फिर राखी को मीडिया फोटोग्राफर ने मुंबई में उनके जिम के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान मीडिया के सामने आदिल के कई राज खोलती नजर आ रही हैं। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अदाकारा के दो वीडियो शेयर किए है, जिसमे वह कहती है- अल्ला से मैं मांगूंगी… 30 रोजे करूगी.. मैं उमरा जाउंगी अगर आदिल ले जाए तो ज्यादा अच्छा होगा। वरना मेरे बहुत से मुस्लिम भाई है उनके बोलूंगी मुझे उमरा कराए। मेरा अल्ला सच्चा है मैं एक सच्ची बीवी हूं… मैने सच्चाई से निकाह कबूल किया है तो वो सुधर के मैरे पास जरुर आएंगे।

Pathaan Box Office Collection Day 8: 350 करोड़ से इतने कदम दूर है शाहरुख खान की फिल्म, धमाकेदार है आंकड़े

हां अगर आदिल मेरे साथ लॉयल नहीं है तो किसी और लड़की के साथ भी सच्चा नहीं हो सकता। आदिल तुम मुझे तलाक नहीं दे सकते है। मैं दुनिया के हर कोर्ट में जाउंगी। मैं अल्ला का कोर्ट में भी जाउंगी। उस लड़की की बात में आकर मुझे तलाक की धमकी मत देना। तो वहीं दूसरी वीडियो में राखी मीडिया से कहती है कि मैं नहीं चाहती की आप लोग आदिल के इंटरव्यू ले। उसको यही चाहिए था इंडस्ट्री में आकर मेरा इस्तेमाल करे और बहुत बड़ा स्टार बने। झूठों का पुतला है वो।

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles