रामायण बनाने वाले रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं। वह मोती सागर की बेटी मीनाक्षी सागर की बेटी हैं। साक्षी के आउटफिट देखकर कई बार यूजर्स उनकी तुलना उर्फी जावेद से करने लगते हैं। साक्षी ने अब एक सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि नेटफ्लिक्स के एक शो सोशल करेंसी के मेकर्स ने शूटिंग के दौरान उनका शोषण किया और उनसे अनकम्फर्टेबल सीन कराए गए। साक्षी चोपड़ा ने पोस्ट शेयर कर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांट्रैक्ट पर साइन करने से पहले उनसे झूठे वादे किए गए।
फोन करने की इजाजत नहीं दी गई
साक्षी ने नेटफ्लिक्स के शो सोशल करेंसी में हिस्सा लिया था। इसमें उनसे अलावा अन्य 7 सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शामिल थे। साक्षी ने अपने लंबे चौड़े पोस्ट में लिखा कि वह बोल्ड आउटफिट पहनती हैं तो उनके बारे में यह मान लिया गया कि वह ये सब करती होंगी। वह लिखती हैं, ‘मैं अपना म्यूजिक, परिवार, सेल्फ एक्सप्रेशन और शाांति एंजॉय करती हूं। मैं बस यही अपनी जिंदगी में चाहती हूं। मैं बहुत क्लियर थी कि अगर मुझे दिन में एक कॉल की परमिशन नहीं मिली तो मैं यह शो नहीं करूंगी। क्योंकि मैं अपनी मां के बिना नहीं रह सकती। उन्होंने मुझे ये सब वादा किया। जब मैं वहां अंदर गई तो उन्होंने मुझे नजरअंदाज किया। एक कंटेस्टेंट मृदुल सबके सामने मेरे ब्रेस्ट और मेरे बट के बारे में बात करने लगा जिससे वो रिकॉर्ड कर सकें और सभी को सुनाने के लिए चलाएं। साथ ही मुझे भी सुनाएं। केवल रेटिंग के लिए। एक साल तक मुझे भरोसा देने के बाद कि यह केवल एक गेम शो है- क्या?’
‘शो का माहौल दम घोटने वाला था’
साक्षी ने बताया कि नेटफ्लिक्स ने उन्हें एक घुटन भरा अनुभव दिया। वह लिखती हैं, ‘मैं यह बता भी नहीं सकती कि वह कितना घुटना भरा था। इससे पता चलता है कि ये किस लेवल के निर्माता हैं जो सिर्फ गंदे मनोरंजन के लिए क्या कर रहे थे। इसके बाद जब मैंने मां से बात करने के लिए फोन मांगा तो उन्होंने बात कराने से मना कर दिया। टास्क ऐसे होते थे कि किसी अजनबी से आपकी पीठ को स्क्रैच करवाना था। सेंशुअल आवाजें निकालना था।’
उन्होंने कहा कि इस बारे में सोलप्रोडक्शंस और नेटफ्लिक्स को सबकुछ पताा था। उन्होंने आगे कहा कि यह उनका आखिरी शो है जिसमें वह हिस्सा लिया। आगे वह ऐसा कुछ नहीं करेंगी।