सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जूझारू पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में मेहमान न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत से भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. सूर्यकुमार ने इस मुकाबले में अलग अंदाज में बैटिंग की. भारत के इस 360 डिग्री वाले बैटर को फटाफट क्रिकेट में चौकों और छक्कों की झड़ी लगाते हुए देखा जाता है लेकिन लखनऊ में खेले गए मैच में वह नए अवतार में नजर आए. दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर इस बैटर ने नाबाद 26 रन की पारी खेली. बावजूद इसके उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. ऐसा क्यों? चलिए, हम आपको बताते हैं.
मौजूदा समय में आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर काबिज सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर एक चौके की मदद से नाबाद 31 रन बनाए. मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस प्रतिभावान बैटर ने मुश्किल पिच पर अपनी बैटिंग शैली में बदलाव करते हुए यह दिखाया कि वह किसी भी हालात में बढ़िया पारी खेलने में सक्षम हैं.
सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल करियर की यह सबसे धीमी पारी है. उन्होंने मैच विनिंग पारी खेली और अंत तक वह आउट नहीं हुए. सूर्यकुमार को इस सूझबूझ भरी पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
टीम इंडिया के सामने बेशक 100 रन का लक्ष्य था लेकिन भारतीय बैटर टर्न लेती पिच पर रन के लिए जूझ रहे थे. ऐसे में जहां एक ओर विकेट गिर रहे थे वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने एक छोर संभाले रखा.
IND vs NZ: कीवी कप्तान ने ‘चुराया’ हार्दिक का प्लान, दूसरे T20 मैच में बना ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
उन्होंने ऐसी स्थिति में स्ट्राइक को रोटेट करना मुनासिब समझा. भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन की दरकार थी. सूर्यकुमार ने मैच के आखिरी ओवर केी पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर भारत को यादगार जीत दिलाई.