Logo
  • September 8, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

T20 World Cup 2022 में बांग्लादेश ने किया जीत से आगाज, नीदरलैंड को 9 रन से हराया

T20 World Cup 2022 में बांग्लादेश ने किया जीत से आगाज, नीदरलैंड को 9 रन से हराया

T20 World Cup 2022: बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के ग्रुप 2 का मुकाबला सोमवार को होबार्ट में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम को जीत मिली। रोमांचक मैच में नीदरलैंड को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश का ये पहला मैच था। वहीं, नीदरलैंड की टीम पहले दौर के मैचों के बाद सुपर 12 में पहुंची थी।

इस मैच की बात करें तो नीदरलैड की टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान का ये फैसला काफी हद तक सही साबित हुआ था, क्योंकि बांग्लादेश की टीम 20 ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर 144 रन बना पाई थी। बांग्लादेश के लिए 38 रन अफीफ हुसैन ने बनाए, जबकि 25 रन नजमुल शंटो ने बनाए।

नीदरलैंड की तरफ से 2-2 विकेट वैन मीकरन और बैस डिलीड को मिले। 4 अन्य गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। वहीं, 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम को पहली दो गेंदों पर दो झटके लगे थे, जिससे टीम संभल नहीं पाई।

Babar Azam ने भारत से हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में दी जोरदार स्पीच, मैच के विलन बने इस खिलाड़ी को कह दी ये बात, देखें वीडियो

हालांकि, कोलिन एकरमैन ने 62 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन उनको बाकी बल्लेबाजों से साथ नहीं मिला और टीम 20 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 9 रन से हार गई। बांग्लादेश के लिए 4 विकेट तस्किन अहमद को मिले, जबकि 2 विकेट हसन महमूद को मिले।

 

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles