यूपी के नगरीय निकाय चुनाव की शनिवार को हुई मतगणना में जबरदस्त उलटफेर दिखाई दिया. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का रामपुर नगर पालिका पर पिछले दशकों से चल रहा वर्चस्व खत्म हो गया. नगर पालिका परिषद रामपुर के अध्यक्ष पद पर सना खानम ने 10 हजार 958 वोटों से जीत कर सबको चौंका दिया. ध्यान देने वाली बात यह है कि सना खानम अपनी ‘चट मंगनी-पट ब्याह’ की वजह से सुर्खियों में आई थीं.
45 साल के नेता मामून शाह खान ने 45 घंटों के अंदर सना खानम से रिश्ता तय कर शादी रचाई थी. दरअसल, चुनावी नामांकन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल थी और 15 अप्रैल को मामून और सना शादी के बंधन में बंध गए थे.
क्या है पूरी कहानी?
दरअसल, रामपुर के स्थानीय नेता मामून शाह खान ने नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए जी जान से तैयारी की थी. लेकिन जब आरक्षण की सूची जारी हुई तो उनका सपना टूटने की कगार पर था, क्योंकि रामपुर नगरपालिका अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित हो गया था. मामून शाह खान ने इसका अनोखा रास्ता निकाला और बिना देर किए दुल्हन ढूंढकर नामांकन की अंतिम तिथि (17 अप्रैल) से मात्र दो दिन पहले ही 15 अप्रैल को शादी कर ली.
Varanasi News : कड़ी धूप और भीषण गर्मी जिले में बरपा रही कहर, नहीं मिलने वाली राहत
5 साल इंतजार किया
मामून शाह खान ने बताया कि रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष सीट महिला के लिए आरक्षित होने के कारण ऑप्शन था कि चुनाव के लिए 5 साल तक इंतजार किया. लेकिन जनता के बीच काम करने का मन था, इसलिए शादी करने का फैसला किया.