Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

पुतिन की परमाणु धमकी को मजाक समझने की गलती न करें, बल्कि….- रूसी नेता ने दी चेतावनी

पुतिन की परमाणु धमकी को मजाक समझने की गलती न करें, बल्कि….- रूसी नेता ने दी चेतावनी

रूस के विपक्षी नेता और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक ग्रिगोरी यवलंस्की ने कहा है कि पुतिन की परमाणु धमकी कोई मजाक नहीं है बल्कि वास्तविक है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में मौजूदा हालात को देखते हुए पुतिन की परमाणु धमकियों को कोरी धमकी समझना बेवकूफी होगी. पुतिन जब परमाणु बम इस्तेमाल करने की धमकी देते हैं, तो वह सच में परमाणु हमला करने की धमकी दे रहे होते हैं.

न्यूजवीक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रिगोरी ने जोर देकर कहा कि अगर यूक्रेन क्रीमिया को फिर से हासिल करने की कोशिश करता है तो रूस यूक्रेन के खिलाफ अपनी परमाणु शक्तियों का इस्तेमाल कर सकता है.

चीन ने अमेरिका को फिर दी धमकी, कहा-US अपनी नीतियों से बाज आए नहीं तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पुतिन की परमाणु धमकी एक वास्तविक धमकी है. इस तरह के हथियारों के इस्तेमाल की बात बेहद गंभीर है. वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, उनकी धमकी महज कुछ शब्द नहीं है बल्कि यह वास्तविक है.’

 

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles