Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

UN में फिर गूंजा भारत का डंका, इस बात को लेकर हुई दुनियाभर में तारीफ

UN में फिर गूंजा भारत का डंका, इस बात को लेकर हुई दुनियाभर में तारीफ

World praised India’s UNSC Presidency: संयुक्त राष्ट्र (UN) के सदस्य देशों ने सुरक्षा परिषद (UNSC) में निर्वाचित गैर-स्थायी सदस्य के रूप में भारत (India) के सफल कार्यकाल और इस महीने इसकी उत्पादक अध्यक्षता की सराहना करते हुए कहा कि इसने बहुपक्षीय कूटनीति के उच्चतम मानकों का प्रदर्शन किया.

भारत की तारीफ
भारत ने 2021-22 में परिषद के निर्वाचित सदस्य के रूप में अपने दो साल के कार्यकाल में दूसरी बार एक दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की मासिक अध्यक्षता ग्रहण की थी. भारत ने इससे पहले अगस्त 2021 में यूएनएससी की अध्यक्षता संभाली थी.

Strict Dress Code: इस मुस्लिम देश में परीक्षा हॉल में ‘अबाया’ नहीं पहन सकेंगी छात्राएं, ऑर्डर नंबर 120 हुआ जारी

‘सुधार की जरूरत’
संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत रुचिरा कंबोज ने अवकाश सप्ताह से पहले दिसंबर के महीने के लिए लिए भारत की अध्यक्षता के तहत बृहस्पतिवार को यहां एक ब्रीफिंग में सुरक्षा परिषद के एजेंडे पर प्रकाश डाला. सुरक्षा परिषद के आने वाले सदस्यों सहित संयुक्त राष्ट्र के कई सदस्य देशों ने दिसंबर में अध्यक्ष के रूप में परिषद के भारत के नेतृत्व की सराहना की.

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles