Virat Kohli के होटल के कमरे का वीडियो लीक होने पर सनसनी मच गई। विराट ने वायरल हुए वीडियो को पोस्ट कर नाराजगी जाहिर की है जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा। विराट के पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने कमेंट किया और इस पूरी घटना पर हैरानी जताई और इस तरह के वीडियो को लेकर आपत्ति जताई। इन सबके बीच उर्वशी रौतेला का कमेंट चर्चा में आ गया। उर्वशी रौतेला ने इस तरह की हरकत को बेशर्मी भरा बताया है।
उर्वशी ने विराट के पोस्ट पर कमेंट किया और इंस्टा स्टोरी पर भी इसे शेयर किया। वह लिखती हैं, ‘बिल्कुल, ये बहुत खराब और बेशर्मी भरा है। सोचिए वो ऐसा ही किसी लड़की के कमरे में करते तो? #unprincipled #dishonourable.’
उर्वशी के अलावा अर्जुन कपूर ने कमेंट किया, ‘यह बिल्कुल अनएथिकल और अनकूल है।‘ वरुण धवन ने कहा, ‘डरावना रवैया है।‘ परिणिति चोपड़ा लिखती हैं, ‘अलग लेवल के नीचे गिर गए।‘ गौहर खान ने कमेंट किया, ‘कृपया होटल पर मुकदमा करें। यह भयावह है।‘ काजल अग्रवाल कहती हैं, ‘डरावना है।‘
Virat Kohli ने जताई चिंता
इससे पहले विराट कोहली ने कहा कि वह समझ सकते हैं कि फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर खुश और एक्साइटेड हो जाते हैं लेकिन यह वीडियो भयावह है। अगर होटल के कमरे में भी प्राइवेसी नहीं होगी तो कहां उम्मीद कर सकते हैं। लोगों को समझना चाहिए की सभी की एक प्राइवेसी होती है। वह केवल मनोरंजन का जरिया नहीं हैं।