Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

मोहम्मद नबी ने पूरे किए 5000 इंटरनेशनल रन, ऐसा कारनामा करना वाले पहले अफगान खिलाड़ी

मोहम्मद नबी ने पूरे किए 5000 इंटरनेशनल रन, ऐसा कारनामा करना वाले पहले अफगान खिलाड़ी

अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने मंगवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के एक अहम मुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। मोहम्मद नबी 5 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ी बन गए हैं। श्रीलंका द्वारा मिले 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद नबी ने धमाकेदार पारी खेली। अफगानिस्तान को एशिया कप 2023 के सुपर 4 चरण में जगह बनाने के लिए श्रीलंका द्वारा मिले लक्ष्य को सिर्फ 37.1 ओवर तक हासिल करना था। नबी ने 32 गेंद में 65 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने 203.12 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

मोहम्मद नबी ने 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और वनडे में अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने मुजीब उर रहमान का रिकॉर्ड तोड़, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले महीने 26 गेंद में अर्धशतक लगाया था। 38 वर्षीय मोहम्मद नबी ने 259 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 24.56 के औसत से 5011 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर में एक शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं।

श्रीलंका ने मंगलवार को एशिया कप के अंतिम ग्रुप मैच में अफगानिस्तान पर दो रन की रोमांचक जीत से ‘सुपर फोर’ के लिए क्वालीफाई किया। श्रीलंका ने ग्रुप के अपने दोनों मैच जीते जिससे उसके चार अंक रहे। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 92 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 291 रन बनाए।

अफगानिस्तान को ग्रुप बी में सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करने के लिए यह लक्ष्य 37.1 ओवर में पूरा करना था लेकिन अफगानिस्तान मोहम्मद नबी की छह चौके और पांच छक्के जड़ित 65 रन की तू्फानी पारी और खिलाड़ियों के अंत तक पूरा जोर लगाने के बावजूद 37.4 ओवर में 289 रन बनाकर बाहर हो गया।
अफगानिस्तान ने 37 ओवर में नौ विकेट पर 289 रन बना लिये थे और वह लक्ष्य से तीन रन से दूर थी। लेकिन 38वें ओवर में धनंजय डिसिल्वा की पहली गेंद पर विकेट नाौवां गंवा दिया। दो गेंद बाद अंतिम विकेट गिरने से उसकी पारी खत्म हुई।

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles