Logo
  • December 9, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

FIFA World Cup 2022: फीफा इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर, सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से रौंदा

FIFA World Cup 2022: फीफा इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर, सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से रौंदा

Qatar FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) के तीसरे दिन मंगलवार (22 नवंबर) को अर्जेंटीना का सामना सऊदी अरब से हुआ. स्टार खिलाड़ियों से भरी अर्जेंटीना की टीम वर्ल्ड कप जीतने की भी प्रबल दावेदार है, लेकिन उसे अपने पहले ही मैच में सऊदी अरब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ये इस टूर्नामेंट का पहला बड़ा उलटफेर है.

सऊदी अरब ने किया बड़ा उलटफेर
अर्जेंटीना ने पहले हाफ का खेल 1-0 से अपने नाम किया था, लेकिन दूसरे आफ में सऊदी अरब ने काफी शानदार खेल दिखाया. सऊदी अरब ने 48वें मिनट में मैच का पहला गोल किया. सऊदी अरब के लिए सालेह अलशेहरी ने टीम के लिए ये गोल दागा. वहीं, 53वें मिनट में ही सऊदी अरब की टीम ने ये बढ़त दोगुनी कर ली. सालेम अलडसारी ने टीम के लिए दूसरा गोल कर 2-1 की बढ़त दिलाई.

ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने जड़ा शतक, मेलबर्न में इंग्लैंड के गेंदबाजों के उड़ाए होश

लियोनल मेसी ने किया एक गोल
अर्जेंटीना के सबसे अहम खिलाड़ी लियोनल मेसी ने एक गोल किया. लियोनल मेसी ने 10वें मिनट में ये गोल किया. मेसी का वर्ल्ड कप इतिहास में यह सातवां गोल था. लियोनल मेसी ने इस मैच में गोल कर इतिहास रच दिया. वह अर्जेंटीना के लिए चार अलग-अलग वर्ल्ड कप में गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं. उन्होंने 2006, 2014, 2018 और 2022 में गोल किया था.

 

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles