Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

WhatsApp चैट पर अनरीड मैसेज कैसे करें फिल्टर

WhatsApp चैट पर अनरीड मैसेज कैसे करें फिल्टर

मेटा के स्वामित्व वाला WhatsApp दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप में से एक है. इसे 2 बिलियन से अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं. अपने इन यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी आए दिन नए-नए फीचर्स पेश करती रहती है. वॉट्सऐप पर एक ऐसा ही फीचर् मौजूद है, जो यूजर्स के अनुभव के बेहतर बनाता है. दरअसल, वॉट्सऐप ने एक ऐसा फिल्टर ऐड किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी चैट लिस्ट में अनरीड मैसेजेज को फिल्टर कर सकेंगे.

यह फीचर यूजर्स को सभी अनरीड मैसेज को तुरंत देखने की अनुमति देता है. इस आईफोन और एंड्रॉयड दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन iPhone पर वॉट्सऐप बिजनेस के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. चलिए अब आपको वॉट्सऐप चैट लिस्ट को फिल्टर करने के तरीके के बारे बताते हैं.

iPhone पर अनरीड मैसेज फिल्टर कैसे यूज करें?
स्टेप 1- आईफोन में वॉट्सऐप ओपन करें.
स्टेप 2- सर्च बार रिवील करने के लिए चैट सूची के ऊपर स्क्रॉल करें.
स्टेप 3- इसके बाद सर्च बार के राइट साइड में फाइलर आइकन पर टैप करें.
स्टेप 4- फिल्टर बंद करने के लिए आइकन पर फिर से टैप करें.

डेस्कटॉप पर ग्रुप चैट के लिए म्यूट शॉर्टकट बटन लाएगी WhatsApp

Android पर अनरीड फिल्टर कैसे यूज करें?
स्टेप 1- अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में वॉट्सऐप ओपन करें.
स्टेप 2- सर्च बार पर टैप करें और फिर फोटो, वीडियो, लिंक, GIF और अन्य जैसे विकल्पों के लिए अनरीड प्रेस करें.
स्टेप 3- फिल्टर को बंद करने के लिए X या बैकस्पेस पर टैप करें.

अनरीड मैसेज फिल्टर वेब पर करें यूज
स्टेप 1- अपने कंप्यूटर पर वॉट्सऐप ओपन करें.
स्टेप 2- सर्च बार के दाईं ओर फिल्टर आइकन पर क्लिक करें.
स्टेप 3- फिल्टर को बंद करने के लिए आइकॉन पर फिर से क्लिक करें.

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles