Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Mission Impossible 7 Box Office Day 2: दूसरे दिन ही घटा टॉम क्रूज की फिल्म का कलेक्शन

Mission Impossible 7 Box Office Day 2: दूसरे दिन ही घटा टॉम क्रूज की फिल्म का कलेक्शन

MI 7 Mission Impossible – Dead Reckoning Part One Box Office Collection Day 2: टॉम क्रूज की एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन थिएटर्स में अपना जादू चला रही है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। वहीं, दूसरे दिन कलेक्शन में कुछ गिरावट आई, लेकिन मिशन इम्पॉसिबल 7 फिर भी ठीक-ठाक बिजनेस कर ले गई।

क्रिस्टोफर मैक्वेरी के डायरेक्शन में बनी मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन में खतरनाक स्टंट्स और सस्पेंस देखने को मिल रहा है। ये मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की सातवीं फिल्म है, जिसमें टॉम क्रूज को सांस रोक देने वाले स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।

कई भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म

मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन को 12 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज किया गया है। भारत में फिल्म को कई अलग- अलग भाषाओं में रिलीज किया है। ओपनिंग डे पर मिशन इम्पॉसिबल 7 बेहतरीन शुरुआत की।

कैसा रहा ओपनिंग डे कलेक्शन ?

मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन ने पहले दिन भारत में 12.50 करोड़ के नेट कलेक्शन के साथ ओपनिंग की। वहीं, दूसरे दिन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, कलेक्शन में थोड़ी कमी आई है।

गुरुदत्त ने फेवरिट व्हिस्की ब्रांड पर रखा था बदरुद्दीन का नाम, एक्टर ने खुशी-खुशी अपनाया

दूसरे दिन कमाए कितने करोड़ ?

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मिशन इम्पॉसिबल 7 ने गुरुवार को लगभग 9 करोड़ का नेट बिजनेस किया है। इसके साथ ही मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में 21.30 करोड़ का टोटल नेट कलेक्शन कर लिया है।

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles