Logo
  • October 9, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

राइमा सेन विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘The Vaccine War’ की स्टार कास्ट में शामिल

राइमा सेन विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘The Vaccine War’ की स्टार कास्ट में शामिल

The Vaccine War, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की स्टार कास्ट में बुधवार को एक और नया नाम जुड़ गया है। फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में नाना पाटेकर, अनुपम खेर और सप्तमी गौड़ा जैसे कलाकार शामिल हैं। अब इन कलाकारों के साथ एक्ट्रेस राइमा सेन का नाम भी जुड़ गया है। सेन भी अब इस फिल्म का हिस्सा होंगी।

फिल्म निर्माता ने ट्विटर पर एक वीडिया शेयर किया है। वीडियो में विवेक अग्निहोत्री ने कोलकाता की अपनी हालिया यात्रा के दौरान अभिनेत्री से मिलने और उसे अपनी फिल्म में अभिनय करने के लिए आमंत्रित करने पर प्रसन्नता जताई।

52 सेकंड की एक क्लिप में उनका परिचय देते हुए फिल्म निर्माता ने कैप्शन दिया देखो हैशटैग द वैक्सीन वार हैशटैग एट्रस्टोरी में के कलाकारों में कौन शामिल हुआ।

Kolkata Airport में आग लगने की जांच करेगा डीजीसीए, आज आएगी टीम

फिल्म का ज्यादातर डिटेल गुप्त रखी गई है। फिल्म के टाइटल से ही काहानी का पता चल रहा है। फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ भारतीय जैव-वैज्ञानिकों की खोज और उनके क्रांतिकारी स्वदेशी टीकों की ओर इशारा करती है। ‘द वैक्सीन वॉर’ 20 अक्टूबर 2023 को दशहरे पर 11 भाषाओं में रिलीज होगी।

editor

Related Articles