Logo
  • November 15, 2024
  • Last Update November 8, 2024 9:24 am
  • Noida

खास अंदाज में कहें ‘Happy Diwali’, WhatsApp का धांसू फीचर करेगा मदद

खास अंदाज में कहें ‘Happy Diwali’, WhatsApp का धांसू फीचर करेगा मदद

वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स फेस्टिवल के मौके पर अपने फ्रेंड्स और फैमिली को शुभकामना संदेश भेजते हैं। वहीं, वॉट्सऐप स्टिकर्स के आने के बाद विश करने का तरीका काफी बदल गया है। अब यूजर त्योहार या किसी खास अवसर पर रंग-बिरंगे स्टिकर्स के जरिए अपने फ्रेंड्स और फैमिली को विश करने लगे हैं। वॉट्सऐप भी यूजर्स को कई सारे स्टिकर और स्टिकर पैक ऑफर करता है, जिससे आप अपने परिजनों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वॉट्सऐप में दिवाली स्टिकर्स को डाउनलोड और सेंडज करने का आसान तरीका।

ऐसे करें वॉट्सऐप स्टिकर डाउनलोड और सेंड

1- सबसे पहले अपने फोन पर उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करें जिसे आप वॉट्सऐप स्टिकर भेजना चाहते हैं।

2- अब टेक्स्ट बॉक्स के लेफ्ट साइड में दिए गए ‘Smiley’ पर टैप करें।

3- इसके बाद GIF आइकन के राइट साइड में दिए गए स्टिकर आइकन पर टैप करें।

4- अगर आपने पहले से स्टिकर डाउनलोड कर रखा है, तो उस स्टिकर को टैप करें जिसे आप सेंड करना चाहते हैं। अगर आपने इसे डाउनलोड नहीं किया है, तो आप फटाफट इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

5- स्टिकर डाउनलोड करने के लिए स्टिकर सेक्शन के टॉप-राइट साइड में दिए गए ‘+’ आइकन पर टैप करें।

6- उस स्टिकर पैक को सेलेक्ट करें जो आपको पसंद है।

ऐसे करें वॉट्सऐप स्टिकर डाउनलोड और सेंड

भारत में Moto E22s की सेल शुरू, जानिए क्या है फोन की खासियत

1- सबसे पहले अपने फोन पर उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करें जिसे आप वॉट्सऐप स्टिकर भेजना चाहते हैं।

2- अब टेक्स्ट बॉक्स के लेफ्ट साइड में दिए गए ‘Smiley’ पर टैप करें।

3- इसके बाद GIF आइकन के राइट साइड में दिए गए स्टिकर आइकन पर टैप करें।

4- अगर आपने पहले से स्टिकर डाउनलोड कर रखा है, तो उस स्टिकर को टैप करें जिसे आप सेंड करना चाहते हैं। अगर आपने इसे डाउनलोड नहीं किया है, तो आप फटाफट इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

5- स्टिकर डाउनलोड करने के लिए स्टिकर सेक्शन के टॉप-राइट साइड में दिए गए ‘+’ आइकन पर टैप करें।

6- उस स्टिकर पैक को सेलेक्ट करें जो आपको पसंद है।

 

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles