Logo
  • October 8, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

आदिल हुसैन ने श्रीदेवी से कही ऐसी बात कि उनकी आंख में भर आए आंसू

आदिल हुसैन ने श्रीदेवी से कही ऐसी बात कि उनकी आंख में भर आए आंसू

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने 80s और 90s के दौर में कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया और दर्शकों का मनोरंजन किया . हालांकि, श्रीदेवी ने 90s के बाद कई सालों तक फिल्मों में काम नहीं किया, लेकिन 15 साल बाद उन्होंने साल 2012 में आई फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से धमाकेदार वापसी की थी.

यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता आदिल हुसैन ने भी काम किया था. इस फिल्म में आदिल ने श्रीदेवी के पति का किरदार निभाया था.

इसी बीच आदिल ने इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ अपने काम करने का अनुभव बताया. आदिल ने कहा कि जब वे पहली बार श्रीदेवी से इस फिल्म के सेट पर मिले थे, तो उन्होंने अभिनेत्री को ऐसी बात बोली थी जिससे वे इमोशनल हो गईं थी.

आदिल ने हाल ही में ANI को दिए एक इंटरव्यू में इस वाक्ये के बारे में कहा कि, “इंग्लिश विंग्लिश मेरी तीसरी फिल्म थी और शायद यह श्रीदेवी की 300वीं फिल्म थी… मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी श्रीदेवी के साथ अभिनय करूंगा क्योंकि यह कभी मेरे रडार पर नहीं था। मुझे याद है कि उनकी फिल्म ‘सदमा’ ने मुझ पर कितना प्रभाव डाला था। जब मैंने इसे देखा तो मैं डेढ़ दिन तक खाना नहीं खा सका था।’’

Raja Hindustani में Aamir Khan और Karisma Kapoor ने ब्रांडी को पीकर किया था किसिंग सीन, सेंसर बोर्ड को भी पसंद आया था यह किसिंग सीन

आगे इसी के बारे में बताते हुए आदिल ने कहा कि, ‘’मुझे इंग्लिश विंग्लिश के सेट पर उनसे हुई मुलाकात अच्छी तरह से याद है… जब मैं उनसे मिला, तो फिल्म की डायरेक्टर गौरी शिंदे और आर बाल्की ने मुझे उनसे मिलवाया। उन्होंने अपनी बड़ी-बड़ी खूबसूरत आंखों से मेरी ओर देखा। पहली बात जो मैंने उन्हें बताई वह यह थी कि ‘सदमा’ देखने के बाद मैं कुछ भी नहीं खा सका, यह सुनने के बाद उसकी आंखों में आंसू आ गए और मुझे नहीं पता कि क्यों? उनकी आंखें थोड़ी नम थीं और फिर हम रिहर्सल में व्यस्त हो गए।”

दोस्तों अगर आप भी श्रीदेवी के फैन हैं और उनके काम को पसंद करते हैं, तो इस वीडियो को लाइक करें. यह वीडियो आपको कैसी लगी यह भी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं, तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और आइंदा आने वाली वीडियोज के नोटिफिकेशन के लिए बेल आइकन को दबाना न भूलें. मिलते हैं ऐसी ही किसी और वीडियो के साथ तब तक के लिए नमस्कार, आदाब , खुदा हाफिज

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles