मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक युवक को Gutkha न खाने की नसीहत देना डॉक्टर को महंगा पड़ गया। नाराज मरीज ने डॉक्टर से मारपीट कर दी। पीड़ित डॉक्टर ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भिंड जिले के एंडोरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अनों में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक स्थानीय मरीज ने कथित तौर पर गुटखा खाने से मना करने पर वहां तैनात डॉक्टर से गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। युवक डॉक्टर को मारने के लिए लाठी लेकर दौड़ा था। बाद में इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। खुद पीड़ित डॉक्टर ने इस वायरल वीडियो की पुष्टि की है।
Police Encounter, घरों में डकैती करने वाले गिरोह से मुठभेड़, चार गिरफ्तार, 2 फरार
मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाली के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराया जाता है, वहीं भिंड के एनो पंचायत में ग्रामवासी खुद स्वास्थ्य सेवाएं नहीं चाहते। कहने को तो जनपद के ग्राम एनों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन आरोप है कि स्थानीय लोग किसी डॉक्टर को यहां टिकने नहीं देते।