Varanasi news : मारवाड़ी युवा मंच काशी का दशम दायित्वग्रहण समारोह संपन्न
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच से संबद्ध वाराणसी की अग्रणी समाजसेवी संस्था मारवाड़ी युवा मंच काशी की सत्र 2023–24 की कार्यसमीति का भव्य दायित्वग्रहण समारोह कक्करमत्ता स्थित होटल एलिगेंस में रविवार 14 मई 2023 को संपन्न हुआ। नवीन सत्र हेतु सीए राज के० अग्रवाल ने सचिव इशांक शाह, कोषाध्यक्ष पंकज नेवटिया एवं कार्यसमिति सदस्यों संग अध्यक्ष पद की शपथ ली। यह संगठन समाजसेवा के विभिन्न प्रकल्पों जैसे रक्तदान, अमृतधारा प्याऊ…










