E-Rickshaw वाले बेलगाम, शहर में लग रहा भीषण जाम
E- rickshaw, वाराणसी में प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए ई-रिक्शा संचालन को अनुमति मिली थी, अब यही ई-रिक्शा शहर के लिए मुसीबत बन गए हैं. सहूलियत कैसे आफत बन जाती है, ये देखना हो तो वाराणसी चले आईए। जब काशी में ई-रिक्शा सुविधा शुरू की गई थी। सोचा गया था इससे प्रदूषण कम होगा, लोगों को सुविधा मिलेगी, पर आज यही ई-रिक्शा शहर के लिए मुसीबत बन गए…