बीएचयू में आपात प्रकृति एवं भर्ती मरीजों का अल्ट्रासाउंड उसी दिन किया जाता है
वराणसी : चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के विभागाध्यक्ष रेडियोडाइग्नोसिस व इमेजिंग ने बताया कि विभाग में वर्तमान में एक एमआरआई उपकरण (1.5 टेस्ला) स्थापित है, जिस पर उपलब्ध मानव संसाधनों के अनुसार प्रातः 08 से रात्रि 10 बजे तक निरन्तर कार्य किया जाता है। मरीजों की संख्या में निरन्तर वृद्धि को देखते हुए विगत माह से 24 घण्टे की सेवा का विस्तार किया जा चुका है, तद्नुसार लगभग 60 मरीजों…