Varanasi, धर्मेंद्र सोलंकी और उजाला यादव ने लगाई हाजिरी, बिरहा दंगल का आयोजन
varanasi, वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र सरवनपुर में श्री श्री कोईलरवा बीर बाबा का श्रृंगार व बिरहा का विराट दंगल का बुधवार को आयोजन किया गया. जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकार व सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी और गायिका उजाला यादव ने अपनी कला की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीटकहवा बाबा महंत व प्रमुख जी संजय यादव, तेज बहादुर यादव उर्फ तेजू, सुनील सिंह…