Logo
  • December 22, 2024
  • Last Update December 13, 2024 11:32 pm
  • Noida

Cultivation of yellow watermelon gave recognition to Mantravati woman farmer

पीले तरबूज की खेती ने दिलाई मंत्रवती महिला किसान को पहचान

इटावा में एक महिला किसान मंत्रवती नए- नए फसलों की खेती कर खूब सूर्खीयों में है, पहले उन्होंने स्ट्रॉबेरी की खेती की उसमें अच्छी कमाई होने के बाद ड्रैगन फ्रूट की खेती में हाथ आजमाया. उसमें में काफी फायदा हुआ. जिसके बाद उन्होंने पीले तरबूज की खेती की जो अभी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस खेती से भी उनकी अच्छी आमदनी बनी हुई है. मंत्रवती स्वयं सहायता समूह…