कचरे की समस्या से छुटकारा, गीले कचरे से बनेगी बायोगैस और सूखे से एनर्जी
चंडीगढ़ः हमारे घर का कचड़ा हमारे लिए हमेशा परेशानि बना रहा है यही नहीं जमा कचड़े कई बिमारीयों को भी जन्म देते है. इस समस्या का सामाधान नेशनल एनवायरमेंट इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (नीरी) ने निकाल लिया है. नगर निगम सदन की 13 मई को होने वाली बैठक में इंटिग्रेटिड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाने का प्रस्ताव लाया जा रहा है. सदन से मंजूरी मिलने पर टेंडर के बाद जो एजेंसी…