दिव्यांग किसान बना लाखों किसानों की प्रेरणा, जाने कहानी
किस्मत भी उन्हीं का साथ देती है जिनमें कुछ करने की हिम्मत होती इस बात को सत्य कर दिखाया है चोरंबा गांव के नरोटे ने जो तीन एकड़ की जमीन में खुद खेती करते हैं और दूसरे के जमीन पर भी खेती कर अच्छी आय कमा लेते है किसानों को लिए प्रेरणा दाई नरोटे दोनों पैर से विकलांग है. अभी नरोटे के खेत में ज्वार, गेहूं और सोयाबीन की फसल…