भदैनी एवं रविन्द्रपुरी क्षेत्र के सड़को का सीवर इसी प्रस्तावित मुख्य सीवर लाईन में जोड़ा जायेगा
वाराणसी : नगर निगम के अपर आयुक्त ने बताया कि भदैनी को लेन नं0-14 से जोड़ने वाली गली में प्रस्तावित सीवर कार्य कराने हेतु सीवर चैम्बर को ध्वस्त कर दो सीवर पाईपलाईन डाले गये थे। सीवर जल के निस्तारण हेतु उपलब्ध सीवर लाईन का आकार प्रस्तावित सीवर लाईन के आकार से कम होने के कारण कार्य तकनीकी दृष्टि से उचित नहीं था। इसलिये यूपी सिडको द्वारा कार्य रोक दिया गया…