Haryana, रेल पटरी पर ‘गर्डर’ गिरा, ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
Haryana, हरियाणा में हिसार और रायपुर के बीच सूर्य नगर इलाके के पास रेल पटरी पर एक सीमेंट ‘गर्डर’ गिरने के बाद हिसार-जाखल रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। उन्होंने बताया कि सूर्य नगर के पास एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज से जोड़ने के लिए ‘गर्डर’ को ऊपर उठाया जा रहा था, तभी वह पटरी पर गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि ‘गर्डर’ को उठाने के लिये क्रेन का…