Varanasi News : गंगा में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Varanasi : भेलूपुर थाना के गंगा महल घाट पर स्नान करते वक्त किशोर रविवार को डूब गया. गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। हालांकि तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। खोजवां के शुकुलपुर निवासी सौरभ सिंह (15) रविवार की सुबह अपने दोस्त रोहित सिंह, देवा सिंह और आर्यन वर्मा के साथ गंगा महल घाट पर स्नान करने के लिए…