UPSRTC की जर्जर बसों से पानी टपकने की कंप्लेन, बरसात में शर्मिंदगी से बचने को बसों का सर्वे कराएगा परिवहन निगम
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की सभी कार्यशालाओं को रोडवेज के एमडी संजय कुमार ने दो दो करोड़ रुपए दिए लेकिन बसों की हालत फिर भी नहीं सुधरी। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी बसों का कायाकल्प कराने के अफसरों ने दावे किए लेकिन यह दावे एक दिन पहले हुई बरसात में धूल गए। अब परिवहन निगम ने फैसला लिया है कि बरसात में बसों की छत टपकी या…