Nagar Nigam Chunav, सकुशल संपन्न हुआ मतदात, वाराणसी में 40.42 प्रतिशत, गंगापुर में 78.54 फीसदी पड़े वोट
Nagar Nigam Chunav, नगर निकाय चुनाव का मतदान शाम 6 बजे सकुशल संपन्न हो गया। वाराणसी में 6 बजे तक कुल 40.42 प्रतिशत और गंगापुर में 78.54 फीसदी पड़े वोट। इस बार शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने मतदान में अधिक रूची दिखाई। कड़ी सुरक्षा के बीच EVM पहड़िया स्ट्रॉंग रूम पहुंचने लगा। बता दें कि पहले चरण में वाराणसी समेत 37 जिलों में मतदान कराया गया,…










