निवृति राय ने 29 साल बाद Intel इंडिया कंपनी छोड़ी
इंटेल इंडिया (Intel India) की प्रमुख निवृत्ति राय (Nivriti Rai) ने चिप निर्माता के साथ 29 साल बिताने के बाद पद छोड़ दिया हैं। इन्वेस्ट इंडिया के एमडी और सीईओ के रूप में उनकी नियुक्ति तय मानी जा रही है। अपनी सबसे हालिया भूमिका में वह भारत में कंपनी की कंट्री हेड और इंटेल फाउंड्री सर्विसेज की उपाध्यक्ष थी। कंपनी ने शुक्रवार को आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा,…