द्वितीय एशियाई खेलों में अमित इन्सां करेंगे भारतीय वॉलीबॉल टीम का नेतृत्व
19 से 26 सितंबर तक चीन में चल रहे द्वितीय एशियाई खेलों में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी अमित इन्सां वॉलीबॉल टीम का नेतृत्व करेंगे। इस मौके पर जी बॉयज कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज के पूर्व खिलाड़ी अमित इन्सां को बधाई दी. गौरतलब है कि अमित इन्सां ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल से की और स्नातक की पढ़ाई शाह सतनाम जी…