BHU Fee Hike Row : छात्रों के उग्र विरोध-प्रदर्शन का असर या कुछ और ? PRO की सफाई – कोई फीस नहीं बढ़ाई गई
BHU Fee Hike Row के बीच शुक्रवार को नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्रों ने उग्र विरोध-प्रदर्शन किया। अब इसे विरोध प्रदर्शन का असर कहें या कुछ और शाम में PRO ने कहा, बीएचयू प्रशासन ने फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। शुक्रवार शाम जारी बयान में BHU के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने कहा, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में आया है कि…