IMS BHU Trauma Centre में इजरायल से आएगी चिकित्सकीय टीम, पांच साल बाद भव्य आयोजन
Institute of Medical Sciences BHU के ट्रॉमा सेंटर (IMS BHU Trauma Centre) में इंडो-इजरायल ट्रॉमा कोर्स आयोजित किया जा रहा है। पांच साल बाद आयोजित होने वाले दूसरे इंडो-इजरायल ट्रॉमा कोर्स में शामिल होने के लिए इजरायल से चिकित्सकों और विशेषज्ञों की टीम बीएचयू आएगी। इसमें छोटी से बड़ी दुघर्टनाओं के समय घायलों को किस तरह से कुशलता के साथ अस्पताल पहुंचाया जाए, इसकी जानकारी और ट्रेनिंग दी जाएगी। घायलों…


