बिना बिजली के चार्ज होगा स्मार्टफोन, लैपटॉप और इतना कुछ! मिल गया यह गजब जुगाड़
Revolt ने स्टाइलिश सोलर पैनल वाला पावर बैंक (Revolt PB-200.k) लॉन्च कर दिया है. इसमें 30,000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है. यानी यह फोन, लैपटॉप और कई डिवाइसेस को कई बार फुल चार्ज कर सकता है. इसके बिल्ट-इन सोलर पैनल या इसके इंटीग्रेटेड क्रैंक के जरिए मैन्युअल रूप से रिचार्ज किया जा सकता है. इसमें PD 3.0 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ 12V USB-C के साथ 5 पोर्ट मिलते हैं.…