लोकसभा चुनाव से पहले आप को झटका, पार्षद तरुणा मेहता कांग्रेस में शामिल
लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी अभी से तैयारी में जुट गई है, यही नहीं अभी से पार्टीयों के बीच उठा पटक शुरू हो गया है. कांग्रेस ने अपना पहला दाव चंडीगढ़ में आप के पार्षद तरुणा मेहता को पार्टी में शामिल कर चल दीया है. वहीं कांग्रेस के चंडीगढ़ अध्यक्ष एचएस लक्की खुले मंच से यह दावा कर रहे हैं कि उनके पास आप के कई पार्षद संपर्क में…