आईटीआई करौंदी परिसर में 30 अगस्त को प्रातः 10 बजे से “अप्रेन्टिसशिप मेला”
भारत सरकार के पोर्टल www.apprenticeshipindia.org पर अपना पंजीकरण करे वाराणसी : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी परिसर में 30 अगस्त को प्रातः 10 बजे से ’’अप्रेन्टिसशिप मेला” का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद के प्रतिष्ठित राजकीय/निजी अधिष्ठान प्रतिभाग करेंगे। जिले में लगभग 150 अप्रेन्टिस की बैकेसी है, किसी भी व्यवसाय से आई0टी0आई0 उत्तीर्ण इच्छुक युवक एवं युवतिया सरकारी एवं गैर सरकारी या निजी कार्यालयों में अप्रेन्टिस हेतु प्रतिभाग…


