वन विभाग शुरू करेगा पेड़ों की गणना, QR स्कैन कर पेड़ो की मिलेगी जानकारी
नगर निगम और प्रशासन ने शहर के पेड़ों की गणना की तैयारी शुरू कर दी है. इससे पहले शहर के पेड़ों की गणना साल 2017 में की गई थी. 5 जून को प्रशासन के कई विभाग विश्व पर्यावरण दिवस मना रहे हैं. इसके तहत शहर में पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए अलग-अलग विभागों को टारगेट दिए गए हैं. नागरिक निगम ने देहरादून में स्थित वन अनुसंधान संस्थान से पेड़ों…

